अशोक नगरः 42 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
अशोकनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। शहर में बुधवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शाम साढ़े छह बजे की है। मृतक की पहचान देहात थाना क्षेत्र की शंकर कॉलोनी निवासी रमेश (42) पुत्र कोमल सिंह रजक के रूप में की गई है।
मृतक के छोटे पुत्र विक्रम ने बताया कि उसके पिता रमेश कबीरा रोड बाजार से घर लौट रहे थे, तभी अमन पाल और जितेंद्र पाल ने उस पर तीन गोलियां चलाईं। दो फायर चूक गए, जबकि तीसरी गोली उसके पिता के गले में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल आरोपितों की तलाश में जुटी है।
देहात थाना पुलिस के अनुसार, शंकर कॉलोनी निवासी रमेश रजक पैसे से प्रॉपर्टी ब्रोकर थे। वह बुधवार की शाम अपने छोटे बेटे विक्रम के साथ सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर बलवीर इलेक्ट्रानिक्स वाली गली में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने रमेश को निशाना बनाकर फायर करना शुरू कर दिया। पहली बार में दो बार फायर किए, जो निशाने पर नहीं लगे, लेकिन तीसरा फायर रमेश के गले में लगा। इसके बाद दोनों हमलावर भाग गए। सरेआम हुई इस घटना से आसपास लोगों में खलबली मच गई। देहात थाना पुलिस ने लहूलुहान रमेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी कंवर और एसडीओपी विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की। मृतक के पुत्र विक्रम ने अमन पाल और जितेंद्र पाल पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक रमेश के बड़े पुत्र धर्मेंद्र रजक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती से चार माह पहले भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से धर्मेंद्र युवती के साथ मुंगावली में रह रहा है। प्रेम विवाह से युवती के परिजन नाराज थे। हत्यारोपित अमन पाल और जितेंद्र पाल युवती के भाई हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश