राजगढ़ःपैसों से ताश खेलते 23 लोग पकड़ाए, नकदी- वाहन सहित 40 लाख का मशरुका बरामद

 




राजगढ़,23जुलाई(हि.स.)। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मान्याखेड़ी में मंगलवार अल्सुबह तीन थाना के पुलिसबल सहित विशेष टीम ने दबिश देकर पैसों से ताश खेलते हुए 23 लोगों को पकड़ा, जो इंदौर, विदिशा, खंडवा, अशोकनगर सहित अन्य जिलों से आकर पैसों से ताश खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन लाख 50 हजार रुपए नकद, 25 कीमती मोबाइल और पांच चारपहिया व एक दो पहिया वाहन जब्त किया है वहीं मौके से 23 लोगों को पकड़ा जबकि अंधेरे का फायदा लेकर कई जुआरी मौके से भाग गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर जीरापुर, खिलचीपुर, माचलपुर थाना क्षेत्र के पुलिसबल सहित विशेष टीम ने ग्राम मान्याखेड़ी में दबिश देकर गिट्टी मशीन के समीप लगे टीनशेड़ से 23 लोगों को पैसों से ताश खेलते हुए पकड़ा, जिनमें कन्हैयालाल (42)पुत्र रामबगस दांगी निवासी बखेड़ थाना खुजनेर, अकरम(31)पुत्र मौहम्मद इसरार शेख निवासी मनोहरथाना, भगवानसिंह(40)पुत्र हजारीलाल कुशवाह निवासी लटेरी जिला विदिशा, जितेन्द्र(31)पुत्र मेहरवानसिंह जायसवाल निवासी बाणगंगा इंदौर, नौशाद (39)पुत्र मुमताजअली निवासी मल्हारगंज इंदौर, सुरेन्द्र (38)पुत्र उमाशंकर पाल निवासी नंदबाग काॅलोनी इंदौर, जितेन्द्र (32)पुत्र बांकेलाल रघुवंशी निवासी नईसराय जिला अशोकनगर, जीवन(56)पुत्र किशनलाल शर्मा निवासी शहीदकाॅलोनी ब्यावरा, घनश्याम (28)पुत्र बालूसिंह दांगी निवासी खिलचीपुर, रामभरोसे (32)पुत्र बालचंद दांगी निवासी खिलचीपुर, कमल (49)पुत्र तुलसीराम यादव निवासी खुजनेर, नौशाद (38)पुत्र गफ्फारखां निवासी पीपल्याकुलमी, रफीक(38)पुत्र खुदाबख्श मंसूरी निवासी पीपल्याकुलमी, बाबू (34)पुत्र सुल्तान नायक निवासी लटेरी, रामचरण(40)पुत्र वंशीलाल कुशवाह निवासी चंदननगर इंदौर, सूरज(34)पुत्र धनराज बौद्व निवासी इंदौर, रिजवान (38)पुत्र शफीक शेख निवासी लखेरवाड़ी जिला शाजापुर, शाकिर (32)पुुुत्र चुन्नू पठान निवासी गीतानगर जिला भोपाल, मनीराम(40)पुत्र श्यामलाल चैरसिया निवासी हीरानगर इंदौर, संतोष (30)पुत्र कृपाराम यादव निवासी हरसूद जिला खंडवा, दिलीप(30)पुत्र गंगाराम परमार निवासी तेजाजीनगर इंदौर और गोलू(26)पुत्र हरीओम योगी निवासी लटेरी विदिशा शामिल है। पुलिस टीम ने मौके से तीन लाख 50 हजार नकद, चार लाख 77 हजार रुपए कीमती 25 मोबाइल, 32 लाख रुपए कीमती 5 चारपहियावाहन व एक दोपहिया वाहन जब्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे