राजगढ़ः फर्जी नंबर डालकर बाइक चलाने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 26 मई(हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस टीम ने रविवार को बड़े वाग पर लगाए गए चैकिंग पांइट से बाइक चालक को गिरफ्तार किया, जो चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर डालकर इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बेचने वाले आरोपित की तलाश शुरु की।
थानाप्रभारी राधिका भगत के अनुसार बड़े वाग पर लगाए गए चैकिंग पाइंट से बाइक क्रमांक एमपी 04 क्यूएच 4204 पर सवार महेन्द्र (30)पुत्र बापूलाल यादव निवासी नसीरपुर जिला गुना को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने अरविंद मीना नाम के व्यक्ति से खरीदना बताया गया, वाहन का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन जांच किया गया तो बेवसाइट पर बाइक नंबर एमपी 04क्यूक्यू 4555 प्रदर्शित हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 473 के तहत प्रकरण दर्ज किया, जो फर्जी नंबर डालकर बाइक का इस्तेमाल कर रहा था साथ ही बाइक बेचने वाले आरोपित अरविंद मीना निवासी हथनापुरा की तलाश शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश