भोपाल : सशस्त्र सेना झंडा दिवस पखवाड़े का आयोजन 7 से 13 दिसंबर तक

 


भोपाल, 05 दिसम्बर (हि.स.) । देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनके परिवारों के प्रति सम्मान एवं सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष 07 से 13 दिसंबर तक सशस्त्र सेना झंडा दिवस पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भोपाल द्वारा पखवाड़े के दौरान विभिन्न जनजागरण एवं स्वैच्छिक दान संग्रह गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इसके अंतर्गत 08 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय भोपाल एवं कम्पोजिट भवन के सभी विभागों में प्रतीकात्मक झंडे लगाए जाएंगे तथा स्वैच्छिक दान राशि एकत्रित की जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजीव खत्री ने भोपाल, सीहोर, रायसेन एवं विदिशा जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में अधिक से अधिक सहयोग करें। उन्होंने बताया कि शहीद सैनिकों के परिवारों, विधवाओं एवं दिव्यांग पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु यह निधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

दान राशि चेक/बैंक ड्राफ्ट/नगद के माध्यम से “DISTT ARMED FORCES FLAG DAY FUND” (Payable at Bhopal) IDBI Bank, Account No.: 0030104000284455 IFSC Code: IBKL0000030 खाते में जमा कराई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि दान की गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80G (5)(VI) के अंतर्गत आयकर से मुक्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत