खरगोनः हथियारों से लैस बदमाशों ने बंदूक की नोक पर मां-बेटी से की 9 लाख रुपये की लूट
खरगोन, 24 मई (हि.स.)। शहर की दामखेड़ा कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक मकान में डकैती का मामला सामने आया है। यहां आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हथियारों से लैस बदमाश मां और बेटी पर हथियार रख कर घर में नौ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित 70 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, डकैती के दौरान घर में केवल मां और बेटी ही मौजूद थी। करीब ढाई बजे से तीन बजे के बीच अवैध पिस्टल सहित हथियार और पत्थर लेकर पहुंचे बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गये हैं। पीड़ित ललिता बाई ने बताया कि दो सोने के हार, चार कान के सहित सोने-चांदी के घर में रखे जेवर और अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नगद बदमाश लेकर फरार हो गए। करीब 9 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर बदमाश ले गए।
मेनगांव थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फरियादी से पूछताछ करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद