इंदौरः कलेक्टर जनसुनवाई में आए 57 दिव्यांगों के लिए दी रेट्रो फिटिंग स्कूटी की मंजूरी

 


- जरूरतमंदों को रेडक्रॉस से प्रदान की गई दो लाख 69 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

इन्दौर, 19 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को जनसुनवाई की अवधारणा को सार्थक रूप देते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका निष्पादन किया। सर्वप्रथम उन्होंने दिव्यांगजनों के बीच पहुंचकर प्रत्येक दिव्यांग के आवेदन को व्यक्तिगत रूप से देखकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने दिव्यांगों को शिक्षण, रोजगार आदि के लिये 57 रेट्रोफिटिंग स्कूटी स्वीकृत की। उन्होंने दो दिव्यांगजनों को नॉर्मल टू व्हीलर स्कूटी की मंजूरी भी प्रदान की।

श्रवण बाधित बालक इंद्र जोरम को शिक्षा हेतु रेडक्रॉस से दी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता

जनसुनवाई में आए श्रवण बाधित बालक इंद्र जोरम के पिता द्वारा बताया गया कि उनके बेटे का श्रवण इंप्लांट नौ साल पहले कराया गया था। इंप्लांट ठीक करने के बाद भी उसमें समस्या आ रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को श्रवण यंत्र ठीक कराने हेतु निर्देश दिए साथ ही बालक से बात कर उसे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिये रेडक्रॉस से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी। इसी तरह उन्होंने व्हीलचेयर क्रिकेट डिसेबल्ड स्पोर्ट्स संगठन के दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेडक्रॉस से मुहैया कराई। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को टूर्नामेंट हेतु अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुचिता तिर्की बेक को निर्देश दिए कि दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड अपडेशन जल्द से जल्द कराया जाए साथ ही स्कूटी वितरण हेतु मापदंड निर्धारित किये जाए ताकि सही व्यक्ति तक सही मदद पहुंच सके।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी जरूरतमंदों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आवश्यकता के अनुरूप मदद दी। उन्होंने पेंशन संबंधी, माता-पिता भरण पोषण संबंधी, अवैध कब्जा एवं अन्य विषयों पर प्राप्त हुई समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को उक्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अनाथ बालिका गायत्री राजपूत को आगे की पढ़ाई एवं नौकरी के लिए रेडक्रॉस के माध्यम से लैपटॉप की स्वीकृति भी प्रदान की। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनसुनवाई में रेडक्रॉस से कुल दो लाख 69 हजार राशि की आर्थिक सहायता विभिन्न जरूरतमंद लोगों को प्रदान की। मंजूर की गई आर्थिक सहायता के तहत पिंकी जोशी, पार्वती सुनहरे एवं लीलाबाई जड़कर को पांच-पांच हजार रुपये, दीपा जोशी, मधुबाला जोशी, सोफिया रहमान एवं कृष्णा उतवाल को तीन-तीन हजार रुपये, इंद्र जोरम एवं व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन को एक-एक लाख रुपये, गीता गौड़ एवं भागचंद बनाफर को दस-दस हजार रुपये, लक्ष्मी गौड़ को दो हजार रुपये, ईशान जायसवाल को साइकिल, लीलाबाई निषाद को हाथ ठेला के लिये 20 हजार रुपये, दिव्या बंसीवाल को स्कूटी तथा गायत्री राजपूत को लैपटॉप की स्वीकृति प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा