प्रदेश के नगरीय निकायों में हरित क्षेत्र के विकास के लिये 390 योजनाओं को स्वीकृति

 


भोपाल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शहरों में पार्क और हरित क्षेत्र के विकास के लिये अमृत 2.0 मिशन में 390 योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं पर 118 करोड़ 8 लाख रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सतत विकास के कार्य किये जा रहे हैं। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने सोमवार को बताया कि शहरों में पर्यावरण-संरक्षण के उद्देश्य से अमृत 2.0 मिशन के तहत पार्क और उससे जुड़े सभी कार्य गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूरे कराये जायेंगे।

उन्हाेंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी इलाकों में हरित स्थानों का विकास करना, स्थानीय समुदायों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण उपलब्ध कराना है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों के शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार आयेगा। साथ ही पार्कों में बच्चों के खेलने के स्थान, बुजुर्गों के लिए विश्राम स्थल, वॉकिंग ट्रैक, और योग के लिये क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं। इन क्षेत्रों के विकास में पार्कों में लाइटिंग, जल-संरक्षण, और पौध-रोपण के प्रावधान भी किए जा रहे हैं। इन पार्कों को ऊर्जा-सक्षम और पर्यावरण अनुकूल भी बनाया जा रहा है।

स्वीकृत योजनाओं में से 41 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान को दृष्टिगत रखते हुए हरित क्षेत्र के विकास में स्थानीय पौधों एवं छायादार पौध-रोपण पर जोर दिया जा रहा है। चयनित स्थलों पर सामुहिक जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये लोक चित्रकला से पार्कों की दीवारों में चित्र बनाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अमृत 2.0 के माध्यम से विकसित किये जा रहे पार्क में मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता के साथ प्रदान की जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे