अनूपपुर: 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंकित यादव के प्रदर्शन से जिले का नाम किया रोशन
अनूपपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। 49वीं जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में अनूपपुर जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंकित यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल जिले बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 22 दिसंबर तक राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी में आयोजित हुआ। सोमवार को अनूपपुर वापस लौटने पर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अंकित यादव की यह सफलता न केवल अनूपपुर जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त प्रेरणा भी है।
मध्य प्रदेश वॉलीबॉल चयन समिति ने अंकित यादव का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जहां उन्होंने अपने कौशल, अनुशासन और समर्पण से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
परिवार और मार्गदर्शन का रहा अहम योगदान
अंकित यादव के पिता रामचंद्र यादव एवं माता रीना यादव के सुपुत्र हैं। इस सफलता के पीछे परिवार का मजबूत सहयोग और प्रेरणादायी मार्गदर्शन रहा। विशेष रूप से उनके बड़े पिता रामाश्रय यादव (पूर्व कोल इंडिया वॉलीबॉल खिलाड़ी) एवं बड़ी माता मीरा यादव का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिनकी खेल परंपरा और प्रेरणा ने अंकित को इस मुकाम तक पहुंचाया। साथ ही भाई अनुराग यादव, विशाल यादव एवं अतुल यादव का सहयोग भी उनकी सफलता की मजबूत कड़ी रहा।
राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में कर रहे अध्ययन
वर्तमान में अंकित यादव भारत के एकमात्र शारीरिक शिक्षण संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, गुवाहाटी (असम) में बी.पी.एड. की पढ़ाई कर रहे हैं। खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ सम्मान समारोह
अंकित यादव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर आज अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जगनाथ मरकाम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें बुके, फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकित यादव जैसी उपलब्धियां जिले के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करती हैं तथा यह सफलता जिला वॉलीबॉल संघ की सशक्त कार्यप्रणाली और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
संघ पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
अंकित यादव की सफलता पर जोनल सचिव एवं राष्ट्रीय निर्णायक संतोष सिंह,जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिवसिंह, रामखेलावन राठौर,उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, विनोद बिंदेश्वरी पांडे, रमेश तिवारी, सोभनाथ प्रचेता, विनोद सोनी,सचिव रामचंद्र यादव,कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सहकोषाध्यक्ष उमेश राय,सह सचिव दिनेश कुमार सिंह चंदेल (स्टेट रेफरी एवं नेशनल ट्रेनर),सुमिता शर्मा, हरिशंकर यादव, खेलन प्रसाद कोल,अतुल यादव, अनुराग यादव,मीडिया प्रभारी संदीप गर्ग सहित सभी खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला