मंदसौर: पशुप्रेमी और कॉलोनीवासी हुए आमने सामने, श्वानों के आतंक से परेशान हैं रहवासी
मंदसौर, 15 अप्रैल (हि.स.)। नगर में डॉग बाइट के मामले बढते ही जा रहे हैं। लेकिन फिर भी डॉग लवर पशुप्रेमी नगर पालिका को अपना काम नहीं करने दे रहे हैं और बार - बार श्वानों को पकडने के अभियान में रोडा अटकाते हैं। ताजा मामला 15 अप्रैल सोमवार को यश नगर में हुआ, जहां पशुप्रेमियों के कारण आवारा श्वानों को पकड़ने की मुहिम असफल हो गई।
यशनगर में कुत्तों के काटने से परेशान रहवासियों ने कुत्तों के विरूद्ध अभियान छेडा और नपा के कर्मचारियों को बुलाया। इस दौरान मौके पर कुछ पशु प्रेमी भी पहुंचे गये और नपा के कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। जिसके बाद कॉलोनिवासियों ने पशुप्रेमियों को खूब खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद रहवासियों ने इस मामले में कलेक्टर से मिलने का भी मन बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया