पिटाई से क्षुब्ध पटवारी ने दिया स्तीफा..पटवारी संगठन हड़ताल पर

 


जबलपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। एक जमीन के सीमांकन को लेकर हुए प्रकरण में

मेट्रो अस्पताल के सामने पटवारी प्रवीण सिंह की मारपीट के मामले में बात कलेक्टर दीपक सक्सेना तक पहुंच गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले में कहा है कि पटवारी द्वारा शिकायत दी गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। अगर सरकारी कर्मचारी के साथ पिटाई हुई है तो वह गलत है और दोषी होने पर संबधित के खिलाफ एक्शन भी होगा।

इस मामले में भाजपा विधायक का नाम भी सामने आया है जिन पर पटवारी को पिटवाने का आरोप है। वस्तुस्थिति क्या है यह पटवारी ही बता सकता है.. पर विधायक का कहना है कि रुपए के लेनदेन के चक्कर में कुछ युवकों द्वारा पटवारी के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। इसी बीच मारपीट की घटना के विरोध में पिटाई से क्षुब्ध पटवारी प्रवीण सिंह ने अधारताल तहसीलदार को इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में मप्र पटवारी संघ के अनुसार घटना के विरोध में जिले के सभी पटवारियों ने दो दिन के लिए कलम रख दी है। यानि दो दिन तक पटवारियों का समूह हड़ताल पर रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा