अमरवाड़ा उप चुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर्स और मतगणना टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न

 


- कलेक्टर ने भी सिखाईं कार्य की बारीकियां

छिन्दवाडा, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के उप निर्वाचन 2024 के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर्स और मतगणना टीम का प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में अलग-अलग पालियों में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में दिया गया। माइक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया था, सी.यू.-वीवीपीएटी से मतों की गणना के लिए नियुक्त 110 कर्मियों का प्रशिक्षण दो पालियों में दोपहर 01 बजे से 2.30 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया। जिसके बाद शाम 4 बजे से ईटीपीबी-पीबी की गणना के लिए नियुक्त 26 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में कलेक्टर ने भी माइक्रो ऑब्जर्वर्स और मतगणना दलों को अपना मार्गदर्शन दिया, उनके डाउट क्लीयर किए और कार्य की बारीकियां भी सिखाईं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, सभी अपने दायित्वों को भली-भांति समझें और पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोई डाउट हो तो प्रशिक्षण के दौरान ही दूर कर लें।

प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही वोटिंग मशीनों का हैंड्सऑन भी कराया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एस.एस.मरकाम सहित अन्य अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर्स और मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश