मतगणना के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मतगणना सावधानी पूर्वक करें- कलेक्टर यादव

 


मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मंदसौर 24 नवम्बर (हि.स.)। मतगणना के लिए नियुक्त गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में जेके जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मतगणना के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मतगणना सावधानी पूर्वक करें। इसमें किसी तरह की गलती ना हो। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतें तथा निर्वाचन नियमों का पालन करें। मतगणना कार्य के लिए गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं डाक मतपत्र की गणना के लिए माइक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य राउंड बाय राउंड होगा। प्रशिक्षण के दौरान श्री जेके जैन प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाया। इस दौरान मन्दसौर, मल्हारगढ, सीतामऊ एवं गरोठ के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

मीडियाकर्मी मोबाईल लेकर मीडिया कक्ष तक जा सकेंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कक्ष, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों को मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र पर मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

/नेहा