सभी सीईओ, सीएमओ पेयजल की समस्याओं का उसी दिन समाधान करें: कलेक्टर
मंदसौर।, 27 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक अंतर विभाग की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने सभी सीईओ, सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि, पेयजल की समस्याओं का समाधान उसी दिन करें। शिकायत आते ही समाधान कार्य में लग जाए। कहीं पर भी पेयजल की समस्याओं को लेकर कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग सभी जनपद पंचायत सीईओ से प्रतिदिन बात करें तथा शाम तक पेयजल से सबंधित क्या कार्य किए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी सीईओ और सीएमओ पेयजल समस्या निवारण कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रखें। जिला अस्पताल में मरीजों का बहुत अच्छे से इलाज किया जाए, मरीजों को गर्मी के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । मरीजों को अच्छे से देखे और इलाज करे। गर्भवती महिला एवं बच्चों की साप्ताहिक जांच की जाए तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए। पशुपालन विभाग पशुओं के बीमार होने पर उनका इलाज तुरंत हो इसके लिए सभी डॉक्टर को अलर्ट करें।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश