मप्र विस चुनाव: इंदौर महानगर के सभी भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, राजवाड़ा पर दिखा जनसैलाब
इंदौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी।
इंदौर की सभी विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के आखिर दिन यानि सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर, जीत का दावा ठोका है।
भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के अंतर्गत आने वाली सभी छह विधानसभाओं के प्रत्याशी विधानसभा क्रमांक 1 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा क्रमांक 2 से प्रत्याशी रमेश मेंदोला, विधानसभा क्रमांक 3 से प्रत्याशी राकेश गोलू शुक्ला, विधानसभा क्रमांक 4 से प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधानसभा क्रमांक 5 से प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया और राऊ विधानसभा से प्रत्याशी मधु वर्मा बड़ी संख्या में अपने देव दुर्लभ कार्यकर्ताओ के साथ ढोल ढमाकों सहित राजवाड़ा पर एकत्रित हुए जहां पर सभी प्रत्याशियों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात रथ पर सवार होकर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
नामांकन रैली में प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने इंदौर के रजवाड़ा पर हजारों की संख्या में जनता एवं भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब ऊमडा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजू/नेहा