कुबेरेश्वरधाम में शिव महापुराण आयोजन की सभी व्यवस्थाएं हों चाक-चौबंदः कमिश्नर
- संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने वी सी में दिए निर्देश
भोपाल, 4 मार्च (हि.स.)। कुबेरेश्वर धाम में सात मार्च से होने वाले धार्मिक आयोजन की सभी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद होनी चाहिए। वहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। संबंधित सभी जिले आपस में समन्वय कर अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह निर्देश सोमवार को संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने वीसी के माध्यम से सीहोर एवं संबंधित जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीहोर जिले की ग्राम पंचायत चितावलिया में स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 से 13 मार्च 2024 तक धार्मिक आयोजन रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा का किया जा रहा है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि ट्रैफिक व्यवस्था एवं लॉ एंड आर्डर को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी सीहोर सहित आस-पास के जिले भोपाल, शाजापुर, देवास जिलों के कलेक्टर एवं एसपी से वीसी के माध्यम से की गई तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल के आसपास एवं बायपास रोड की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल का इंतजाम रखा जाए। कथा स्थल पर 10 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24x7 पर्याप्त डॉक्टर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाए।
सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि भोपाल-इन्दौर हाईवे पर आने जाने वाले भारी एवं माल वाहनों का भोपाल एवं देवास से डायवर्ट किया जा रहा है। भोपाल से इन्दौर जाने वाले वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर, व्यावरा, शाजापुर, मक्सी, देवास से इन्दौर की ओर (तूमडा दोराहा जोड होते हुये ) और इन्दौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से मक्सी, शाजापुर, व्यावरा, श्यामपुर होते हुये भोपाल की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित करने के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आप गूगल मैप पर परिवर्तित मार्ग देख कर आसानी से परिवर्तित मार्ग देख सकते हैं। कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग से लेकर कथा स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह आवश्यक सूचना वाले फ्लेक्स और बोर्ड लगाए जाएंगे। इंदौर, भोपाल जाने वाले वाहनों के लिए मुख्य मार्ग पर डायवर्सन के फ्लेक्स लगाए जाएंगे। डायवर्सन 05 मार्च से कथा समाप्ति अर्थात 13 मार्च तक 24 घण्टे किया जाएगा।
इस अवसर पर आईजी भोपाल अजय सिंह, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, शाजापुर कलेक्टर, देवास कलेक्टर एवं एसपी वीसी में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश