मप्रः मुख्यमंत्री से मिले डिफेंस कॉलेज दिल्ली के प्रशिक्षण लेने आए वायु सेना के अधिकारी
भोपाल, 6 फरवरी (हि.स.)। डिफेंस कॉलेज दिल्ली से भोपाल के प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के लिए आए वायु सेना के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस 15 सदस्यीय दल में मंगोलिया, ब्राज़ील, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका के अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारी दल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रदेश में उज्जैन, धार सहित विभिन्न स्थलों के भ्रमण और योजनाओं के अध्ययन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर भोपाल के आरसीवीपी प्रशासन अकादमी के संचालक मुजीबुर रहमान खान, रीडर डॉ. अनादी मिश्रा, प्रोटोकॉल ऑफीसर वाय.एस. राजावत, सहायक निदेशक संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे। डिफेंस कॉलेज दिल्ली से आए दल में आलोक मालवीय, डीआईजी पी. राजेश, दागवाडोरज, मंदीप सिंह, के.आप्टे, एस.रामाकृष्णना, पंकज ध्यानी, लुइस रिकार्डो बातिस्टा रामाल्हो, वायएस सिखोन, रवि कुमार, लॉय ज़ावो, मुकेश कुमार यादव, निमाल रानासिंघे, एस.एस. धालिवाल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश