सीहोरः किसान सुन्दरलाल के लिए वरदान साबित हुई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 


सीहोर, 23 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के साथ ही जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान अनेक हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में आए बदलावों को अन्य नागरिकों के साथ साझा किया जा रहा है। शनिवार को इछावर जनपद की ग्राम पंचायत धामन्दा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में धामन्दा निवासी किसान सुन्दरलाल ने बताया कि मेरी ढाई एकड़ खेती है। खेती ही मेरे और मेरे परिवार के पालन पोषण का माध्यम है। उन्होंने बताया कि पहले मेरे पास फसलो की सिंचाई के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं और सहायक उपकरण नही थे। जिसके कारण खेती में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब केन्द्र सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ लेकर मैं उत्तम क्वालिटी की फसल की पैदावार कर पा रहा हूँ और अब बाजार में भी मेरी फसल का अच्छा मूल्य मुझे प्राप्त होता है।

किसान सुन्दरलाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत मुझे स्प्रिंकल पाइप सेट प्राप्त हुआ है। इसपर मुझे सरकार द्वारा 15000 रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा चलाई जा रही नलकूप योजना के तहत मैंने खेत में पानी जमा करने के लिए कुआं बनवाया गया। इसमें भी सरकार द्वारा मुझे अनुदान दिया गया। पर्याप्त पानी की व्यवस्था होने और स्प्रिंकल के माध्यम से फसल की सिंचाई होने से फसलों की पैदावार अच्छी होती है। पहले जब जमीन असिंचित थी, तो उसे समय ढाई एकड़ से 13 से 15 क्विंटल फसल का उत्पादन होता था, लेकिन अब खेत में पानी की पर्याप्त व्यवस्था होने और स्प्रिंकल पाइप सेट से फसलों की अच्छी सिंचाई होने से फसल ज्यादा मात्रा में पैदा होती है और मेरी आय भी दोगुनी हुई है।

सुन्दरलाल ने कहा कि सरकार द्वारा मुझे स्पाइलर भी दिया गया। जिससे मुझे घर के बीज से ही नया बीज बनाने में मदद मिली और बाजार से अधिक भाव में बीज खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इसके साथ ही मैं बीज बनाकर बाजार में भी बेच रहा हूं। जिससे मुझे अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। इसके साथ ही मेरी जमीन और खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए मैंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से खेती के दिनचर्या में भी बदलाव आया है। सुन्दरलाल ने कहा कि किसानों को सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराकर कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद