मंदसौर: एसपी से शिकायत के बाद, बर्खास्त आरक्षक सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मामला- जावरा सीबीएन पर युवाओं से मारपीट का आरोप
मंदसौर, 10 अप्रैल (हि.स.)। सेन्ट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो जावरा की टीम पर गरोठ क्षेत्र के तीन युवक को जबरन उठा ले जाकर मारपीट और 80 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया था। पीड़ित युवक गांव के सरपंच और समाजजनों के साथ मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंचे थे और यहां उन्होंने एसपी अनुराग सुजानिया को अपनी आपबीती सुनाई। एसपी ने आवेदन ले जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद गरोठ थाने पर बुधवार को पुलिस के एक बर्खास्त आरक्षक गौरव सहित अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।
मामले के अनुसार विजय पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी ग्राम ढलमु तहसील गरोठ, विष्णु पुत्र राजेन्द्र मीणा तथा विशाल पुत्र हीरालाल मीणा दोनों निवासी ग्राम साठखेड़ा गरोठ परिवार में विवाह समारोह की तैयारी में लगे हुए थे। सोमवार रात करीब 12.30 बजे ग्राम साठखेड़ा-खजूरीरूण्डा के बीच जब ये मेहमानों को छोड़कर चार पहिया वाहन एमपी 09 सीवाय 6583 से वापस लौट रहे थे, तभी एक काले रंग की स्कार्पियों, बोलेरो सहित अन्य वाहनों में सवार होकर करीब 15- 20 लोग आए और मारपीट कर वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान वाहन में भी मारपीट की। उनके साथ एक पुलिस का जवान गौरव सिंह भी था। तीनों को रात में जावरा ले जाकर सीबीएन कार्यालय पर रखा यहां भी मारपीट कर मोबाईल और करीब 80 हजार रूपए छीन लिए। वही बदूंक के बट की मार से विजय के सिर पर गंभीर चोंट आई। जिसके बाद सीबीएन के अधिकारी ने जावरा सरकारी अस्पताल में उपचार भी करवाया।
इसके बाद मंगलवार अलसुबह कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर वापस छोड़ दिया। इस दौरान गाड़ी में डीजल और टोल के पैसे भी सार्दी वर्दी में सीबीएन के लोगों ने ही दिए। साथ ही धमकाया कि कहीं शिकायत की तो फर्जी एनडीपीएस एक्ट में फंसा देंगे। इसके बाद घर पहुंचकर विजय सहित तीनों ने अपने पिता को बताया। पीड़ित युवकों ने बताया कि गौरव का फेसबुक पर परिजनों ने फोटो दिखाया तो उसकी पहचान की ये भी सीबीएन की टीम के साथ शामिल था।
मामले में मंदसौर सीएसपी सतनामसिंह मिडीया को बताया कि कि गरोठ क्षेत्र से कुछ लोग आए थे। उन्होंने अपनी बात कही है। उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उचित कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद इस मामले में बुधवार सुबह गरोठ थाने मे एक पुलिसकर्मी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश