जबलपुर : भाजपा के विजय जुलूस में जेबकतरों को पड़कर जनता ने किया पुलिस के हवाले

 


जबलपुर, 5 जून (हि.स.) भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी आशीष दुबे जीत के बाद जब रैली निकलते समय कई जेबकतरे लोगों की जेब पर हाथ साफ करने की नीयत से घुस गए। रैली जब कोतवाली थाने के आगे पहुंची इस समय एक जेबकतरे को रैली में शामिल लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया जिसकी पिटाई की एवं उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक नारायण पटेल ने बताया की पंचकुइयां निवासी मोहम्मद पप्पू को कुछ लोगों ने जेब काटने के शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस को सौंपा था जिस पर कार्रवाई की गई है। उस पर धारा 151 के तहत मामला कायम कर अदालत में पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि शहर में ऐसी तमाम रैली व जुलूसों में जेबकतरों की गैंग सक्रिय हो जाती है जो लोगों के पर्स मोबाइल आदि पर हाथी साफ करती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक