मंदसौरः लम्बे इंतजार के बाद शहर में हुई झमाझम बारिश
मंदसौर, 25 जुलाई (हि.स.)। नगर में लम्बे इंतजार के बाद गुरुवार को इस मानसून सत्र की पहली जोरदार बारिश हुई एक घंटे तक लगातार बारिश हुई जिससे शहरवासियों के चेहरे खिलखिला उठे। सभी ओर अच्छी बारिश हो रही थी लेकिन मंदसौर सूखा ही था इसलिए 26 जुलाई को महा उज्जैनी मनाने का निर्णय लिया गया था. जिसके अनुसार कल उज्जैनी भी मनाई जायेगी और ईश्वर से प्रचूर मात्रा में वर्षा की कामना की जायेगी।
गुरूवार को दोपहर में लगभग 3 बजे आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और तेज पानी गिरा जो शाम को 5 बजे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम होती रही। एक घंटे की मूसलाधार बारिश में सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। बारिश से नगर के धानमंडी, शुक्ला चैक जैसे इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई थी। बारिश से सभी के चेहरे खिल उठे गुरूवार की बारिश समूचे जिले में हुई।
अच्छी बारिश के लिए तापेश्वर महादेव में की गई प्रार्थना
तापेश्वर महादेव का अलग-अलग नदियों के जल से किया सहस्त्र धारा अभिषेक मंदसौर जिले अच्छी बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में अब शहर से लेकर गांव तक लोग भगवान की शरण में पहुचकर इंद्रदेव को मनाने के प्रयास में जुट गए हैं।
ऐसे में गुरुवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में विराजित तापेश्वर महादेव मंदिर में 51 पंडितों द्वारा मालवांचल में अच्छी बारिश की कामना के लिए पार्जन्य लघुरुद्र अभिषेक किया गया। सुबह पंडितों ने पार्जन्य पाठ किया। इसके बाद सभी तीर्थ नदियों के जल अलग-अलग कुम्भ में एकत्रित कर भगवान तापेश्वर महादेव का सहस्त्र धारा अभिषेक किया।
मंदिर पुजारी राकेश भट्ट ने बताया कि तापेश्वर महादेव को विभिन्न तीर्थ क्षेत्र की नदियों के जल से शहस्त्र धारा अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान तापेश्वर महादेव को जलमग्न किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर