एडीआर केन्द्र से मिलेगा सुलभ, सस्ता व त्वरित न्यायः न्यायमूर्ति आनंद पाठक

 


- नवीन जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर) भवन लोकार्पित

ग्वालियर, 09 जून (हि.स.)। ‘न्याय सबके लिये’ उद्देश्य की सार्थकता के साथ नवीन जिला न्यायालय परिसर में वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र (एडीआर) के नए भवन का निर्माण किया गया है। उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति एवं ग्वालियर जिले के पोर्ट फोलियो जज आनंद पाठक एवं प्रधान जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के अध्यक्ष पीसी गुप्ता ने रविवार को मां शारदा का पूजन कर एवं फीता काटकर नवनिर्मित एडीआर भवन का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर न्यायामूर्ति आनंद पाठक ने कहा कि एडीआर सेंटर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं से परिवादियों को सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय मिलेगा, जिससे उनके धन व समय, दोनों की बचत होगी। पारिवारिक विवादों में भी सुलह व समझौता कराने में एडीआर सेंटर कारगर साबित होता है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से जनमानस को अपने मामलों का निपटारा करने का एक सार्थक विकल्प मिलेगा।

न्यायमूर्ति पाठक ने कहा कि विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के कारण अब लोक अदालतों व एडीआर सेंटर के प्रति लोगों का रुझान निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रति वर्ष प्रदेश के लाखों लंबित केसों का निपटारा किया जा रहा है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं और ज़रूरतमंदों को न्याय दिलवाने में भी विधिक सेवा काफी लाभदायक साबित रही है।

इस अवसर पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पवन पाठक, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर एके मिश्रा, विशेष न्यायाधीश प्रमोद कुमार सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी हितेंद्र द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आशीष दवंडे एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा सहित मुख्यालय के अन्य न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हिना खान, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह, सचिव महेश गोयल व वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण, विधिक सहायता अधिकारी उच्च न्यायालय सनातन सेन, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला न्यायालय के कर्मचारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, पुलिस व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर न्यायामूर्ति आनंद पाठक का स्वागत प्रधान जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने पौधा भेंट कर किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद