राजगढ़ः कलेक्टर ने बेहतर कार्य करने वालों की सराहना, लापरवाही पर दिए वेतन काटने के निर्देश

 


राजगढ़, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समय- सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग के कार्याें, शिकायतों के निवारण, ई-आफिस उपयोग, ई-केवाईसी, समय-सीमा की शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन और शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान बाॅटम-5 में आने वाले अधिकारी मंडी सचिव कुरावर रामप्रसाद राज, खुजनेर बनेसिंह, सारंगपुर राजेश खरे, ब्यावरा अशोककुमार ठाकुर और वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्यावरा गौरव गुप्ता का तीन-तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। समय-सीमा बाह्य शिकायतों पर ग्राम पंचायत बारोल खिलचीपुर, ब्राहम्णगांव जीरापुर, नापानेरा ब्यावरा व सीएमओ खुजनेर पर 250-250 रुपये का जुर्माना लगाया। इसी के साथ तहसीलदार कुरावर सुनीता कुमारी के 11 आवेदन समय-सीमा बाह्य होने पर आवेदन 250 रुपये जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में जो विभाग सी व डी ग्रेड में है, कलेक्टर ने उन पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जल अर्पण दिवस की तैयारियों को लेकर प्रभात फेरी, मुख्य अतिथि का ग्राम भ्रमण, ओएचटी की सफाई, रक्षासूत्र बांधना, जल श्रंगार एवं रंगोली जैसे कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अवमानना प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें सीएमओ राजगढ़ को आवास से संबंधित लंबित मामलों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमओ, उप संचालक पशु चिकित्सा को आॅपरेशन टीम गठित कर कुत्तों की नसबंदी कार्य प्रारंभ करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु की गई प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक