जबलपुर : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर प्रशासन ने जारी किया यातायात व्यवस्था का प्लान
जबलपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार, 7 अप्रैल को जबलपुर आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां चकबंदी कर ली है। उनके आगमन पर प्रशासन ने शनिवार को यातायात व्यवस्था का प्लान जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी का 6 बजे से 07.15 बजे तक शहीद भगत सिंह तिराहा से छोटी लाईन तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त रोड शो के मद्देनजर दोपहर 01 बजे से ही रोड शो मार्ग एवं व्हीव्हीआईपी मार्ग में मिलने वाले समस्त मार्गो से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि रोड शो में मिलने वाले मार्गो का उपयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। इन स्थानों से वाहनों का प्रवेश व्हीव्हीआईपी रूट मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगा- पेंटीनाका, जायसवाल पेटोल पंप, यादगार चौक, मण्डला क्रासिंग, आर्मी आफीसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भण्डारी क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रासिंग, गुप्तेश्वर क्रासिंग, ब्लूम चौक, तीनपत्ती इसके साथ ही ट्रैफिक डायसर्वन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी -त्रिपुरी चौक- दोपहर 03 बजे से छोटीलाईन आने वाले ट्रैफिक को त्रिपुरी चौक से डायवर्ट किया जावेंगा, जो कछपुरा ब्रिज होते हुये शहर में प्रवेश करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश