उज्जैनः खाचरौद में खाद नहीं मिलने पर एडीएम करेंगे जांच
उज्जैन, 8 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को प्रशासनिक संकुल स्थित सभागृह में कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने समायावधी पत्रों की समीक्षा की। बैठक में उन्होने एडीएम अत्येंद्रसिंह गुर्जर को निर्देश दिए कि खाचरौद में खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को उपलब्ध नहीं हो पाई और वे परेशान होते रहे। इसमें किसकी लापरवाही रही,जांच करके रिपोर्ट दें ताकि कार्रवाई की जा सके। ज्ञात रहे यहां पीओएस मशीन में खराबी आ गई थी। कलेक्टर ने उक्त मशीन को तत्काल बदलने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने जिले में भावांतर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होने योजना अंतर्गत किसानों के खातों में प्रदाय की जा रही राशि के ट्रांजेक्शन असफल न हो,इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 1,13,050 किसानों ने भावांतर योजना अंतर्गत पंजीयन करवाया है। सोमवार तक 69,031 पंजीकृत कृषकों द्वारा 12,57,216 क्विंटल सोयाबीन जिले की मंडियों में बेचा गया है। श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार और अनुविभागवार समीक्षा की। उन्होने नगरीय निकायों को आगमी 3 कार्य दिवस में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को आगमी सप्ताह तक सभी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षकों द्वारा ई-अटेंडेंस लगाने के कार्य पर जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष ध्यान देने और ई-अटेंडेंस नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एमपी ई सेवा पोर्टल की जानकारी ली। सभी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मप्र ई सेवा पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
बैठक में निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा,जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट,सभी विभागों के जिलाधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
गौतम को शोकाज नोटिस-सोनी को चेतावनी
कलेक्टर ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक का अभी तक एजेंडा प्रस्तुत न करने पर नोडल अधिकारी सह कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गौतम अहिरवार को कारण बताओ पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसीप्रकार कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की और डिप्टी कलेक्टर सत्यनारायण सोनी को टीएल पत्रकों के निराकरण में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में गंभीरता से टीएल पत्रकों के निराकरण न करने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने टीएल पत्रकों में विभागीय अधिकारी को कार्यवाही शीघ्रता से करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल