उज्जैन में ई-अटेंडेंस नहीं लगानेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

 


उज्जैन, 3 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को कलेक्टर रोशनकुमार सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ श्रेयांश कुमट ने उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा विभाग की बैठक ली। समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अभी भी ऐसे शिक्षक हैं जो ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने उज्जैन ग्रामीण,घट्टिया,बडऩगर,खाचरौद विकासखण्ड के सीईओ एवं बीआरसी से चर्चा करते हुए ई-अटेंडेंस की स्थिति जानी। सूत्रों के अनुसार स्थिति काफी गंभीर होने के चलते कलेक्टर ने सीधे निर्देश दिए कि इसके लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करें। नहीं माने तो इनके खिलाफ कार्रवाई करें।

बैठक में शालाओं में मूलभूत सुविधाओं,भवनों,शौचालय की स्थिति की जानकारी ली। सभी शालाओं में स्वच्छ पेयजल,शौचालय,सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक वितरण,छात्रों को नि:शुल्क साइकिल वितरण करने के निर्देश दिए।

दोनों अधिकारियों ने बैठक में छात्रों के नामांकन और स्कॉलरशिप की जानकारी लेकर शत प्रतिशत नामांकन कराने और सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिले,ऐसा करने के निर्देश दिए।

शिक्षक प्रशिक्षण,वोकेशनल शिक्षा की समीक्षा कर वोकेशनल शिक्षा प्राप्त छात्रों को का फीडबैक लेकर उनकी स्किल्स और बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। छात्रों को विद्यालयों और कालेजों में सडक़ सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। शासकीय सांदीपनी विद्यालय,पीएम श्री और नवीन विद्यालयों के निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्कूल ड्रॉप आउट छात्रों को वापस शालाओं में प्रवेश पर विशेष ध्यान देकर उनकी विद्यालयों में उपस्थिति की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा।

प्राचार्यो को देंगे नोटिस

कलेक्टर श्री सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कॉलरशिप के कार्य,छात्रों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन के कार्य में लापरवाही बरतने पर विभाग प्रमुख को पत्र लिखकर अवगत कराने को कहा। साथ ही बैठक में अनुपस्थित महाविद्यालयों के प्राचार्यो को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी को सभी महाविद्यालयों से समन्वय कर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल