भोपालः खुले में मीट बेचने वाले विक्रेताओं पर हुई कार्यवाही

 

भोपाल, 13 मई (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सोमवार को राजधानी भोपाल में खुले में मीट बेचने वाले विक्रेताओं पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

संयुक्त कार्यवाही के दौरान जवाहर चौक, भदभदा तथा सैर-सपाटा में खुले में मीट बेच रहे 8 मीट विक्रेताओं पर लगभग 12 हजार रुपये का चालान वसूल किया गया। साथ ही जो मीट विक्रेता सड़क पर जाली लगाकर मीट बेच रहे थे, उनको अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया गया। संयुक्त कार्यवाही में टीटी नगर एसडीएम एवं तहसीलदार तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश