आगरमालवा: झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही, क्लीनिक बंद कर भागे डाक्टर
आगरमालवा, 8 अगस्त (हि.स.)। आगरमालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार
एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे जिले
के झोलाछाप, फर्जी चिकित्सकों के विरुद्ध गठित किये गये जांच दलों द्वारा जिले के सुसनेर,
नलखेड़ा, बड़ौद के नगरीय एवं आगरमालवा के शहरी क्षैत्र मे संचालित झोलाछाप चिकित्सको
के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिले के बड़ौद नगर से सूचना प्राप्त होने पर बंगाली क्लीनिक
जो कि मृणाल मंगल द्वारा संचालित किया जा रहा था एवं नगर बड़ौद के व्यास दवाखाने पर
जांचदल के पहुंचने से पूर्व चिकित्सा व्यवसाय करने वाले क्लीनिक बंद कर भाग गये। वहीं
आगरमालवा नगर मे जांचदल के सदस्यों डॉ. मिथुन कुमार गोलदार, जिला कुष्ट अधिकारी, राजस्व
विभाग से नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, जिला कार्यालय से राकेश पडिहार, फार्मासिस्ट नीरज
शर्मा एवं भारतसिंह के द्वारा नगर के आवर रोड़ पर विक्रम झाला के द्वारा संचालित किये
जा रहे झाला दवाखाना, विवेकान्नद नगर मास्टर कॉलोनी मे व्यास क्लीनिक जो कि जगदीशचंद्र
शर्मा के द्वारा संचालित किया जाता था, मालीखेडी रोड़ पर स्थित बिना नाम के एक क्लीनिक
जो कि समीर खान द्वारा संचालित किया जा रहा था इन तीनों दवाखानाओं को सील कर दवाईयां
जप्त की गई एवं पंचनामा बनाया गया। इसी प्रकार जिले के नलखेड़ा नगर में डॉ. मनीष कुरील
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सी.बी.एम.ओ. डॉ. विजय यादव, राजस्व विभाग से तहसीलदार प्रतिनिधी
राजस्व निरीक्षक प्रभुलाल, पटवारी अजयसिंह, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक राकेश दंडोतिया
जांचदल के द्वारा नलखेडा की अयोध्याबस्ती में संचालित बिना नाम की क्लीनिक बी.एल. अकेला
द्वारा संचालित की जाती थी, जो कि कोविड के समय नलखेड़ाबी.एम.ओ. द्वारा क्लीनिक को सील कर एफ.आई.आर. कर
क्लीनिक को बंद करवाया गया था जिस पर पूर्व से ही बी.एल. अकेला पर प्रकरण दर्ज है,
एवं आज दिनांक को भी जांचदल के द्वारा क्लीनिक सील कर दवाईयां जप्त की एवं पंचनामा
बनाया गया। नलखेड़ा नगर मे पाटीदार क्लीनिक जो बगलामुखी रोड़ नलखेड़ा मे बलराम पाटीदार
द्वारा संचालित किया जाता था जांचदल के द्वारा यह क्लीनिक भी सील कर दवाईयां जप्त की
ओर पंचनामा बनाया गया। इसी प्रकार सुसनेर नगर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्रसिंह
परिहार, डॉ. राजीव बरसेना सी.बी.एम.ओ., तहसीलदार प्रतिनिधि पटवारी गोवर्धनलाल शर्मा,
पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक नारायणपुरी, राममनोरथ यादव आदि जांचदल सदस्यों के द्वारा
सुसनेर नगर के मालीपुरा मे बिना नाम की संचालित क्लीनीक रीतेश उपाध्याय पिता शंकरलाल
द्वारा संचालित की जा रही थी। उक्त क्लीनिक को जांचदल के द्वारा सीलकर दवाई जप्त की
एवं पंचनामा बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा / राजू विश्वकर्मा