मंदसौर: नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा हेतु आचार्य श्री का मंदसौर नगर में हुआ मंगल प्रवेश, चल समारोह निकला

 


मंदसौर 15 जनवरी (हि.स.)। चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथ व नवग्रह जिनालय में भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। सोमवार को मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त प.पू. आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा., प.पू. आचार्य श्री प्रसन्नसागर जसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री सोम्यचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री विवेकचन्द्र सागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री धैर्यचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., गणिवर्य श्री आनन्दचन्द्र सागरजी म.सा. श्री संघ की मार्गदर्शिका व जिनालय निर्माण प्रेरिका प.पू. श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. एवं अन्य कई साध्वीगणों का नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा निमित्त आयोजित अष्ठानिका महोत्सव हेतु चैधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में भव्य मंगल प्रवेश हेतु विशाल चल समारोह निकाला गया।

यह चल समारोह नईआबादी स्थित श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ। चल समारोह के पूर्व चत्तरबाई कन्हैयालाल खिंदावत परिवार के द्वारा मंदिर परिसर स्थित हाल में नवकारती का भी आयोजन किया गया। चल समारोह में पधारे श्रावक श्राविकाओं ने नवकारसी करने का धर्मलाभ प्राप्त किया।

नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित अष्टानिका महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी से श्रीसंघ के द्वारा कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना कर अष्ठानिका महोत्सव की शुरूआत की जावेगी। दिनांक 21 जनवरी, रविवार को भगवान श्री आदिनाथजी की दिशा कल्याणक के उपलक्ष्य में भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। दोप. 1 बजे इसी दिन आदिनाथ हरिपुरम विहार में बनाई गई विनिता नगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। दिनांक 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभुरामजी की प्रतिष्ठा होगी उसी दिन प्रातः 8 बजे नवनिर्मित जिनालय में प्रभु आदिनाथजी की प्रतिमा व नवगृह की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की जायेगी। इस मौके पर प्रातः 11 बजे से फले चुंदड़ी अर्थात सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य भी होगा। दोप. 1 बजे शांति स्नात्र पूजन भी होगी। 23 जनवरी को प्रातः 8 बजे शुभ मुर्हुत में मंदिर के द्वार का उद्घाटन होगा तथा दोप. 1 बजे सत्तरभेदी भेदी पूजन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हिन्दुस्थान समाचार/