आगरमालवाः कम पेट्रोल देने का आरोप, नापतोल विभाग ने पम्प का एक नोजल सील किया
आगरमालवा, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित भारत पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल दिए जाने का आरोप लगाते हुए ग्राहक ने सोमवार को मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एहतियातन पेट्रोल पम्प का एक नोजल को सील कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राहक श्याम ने अपनी बाइक में 160 रुपये का पेट्रोल भरवाया। उसने आरोप लगाया कि पहले 130 रुपए का पेट्रोल डाला गया और बाद में 30 रुपये का अलग से पेट्रोल डाला गया। पेट्रोल की मात्रा पर संदेह होने पर ग्राहक ने माप कराने की मांग की, जिसमें उसे पेट्रोल कम होने का संदेह हुआ। ग्राहक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। ग्राहक श्याम के अनुसार, इसके बाद पंप कर्मचारियों ने उसे पूरी राशि लौटा दी। शिकायत मिलने पर नापतोल विभाग के कर्मचारी ललित राठौर मौके पर पहुंचे और मशीन की जांच की। जांच के दौरान उस समय पेट्रोल की मात्रा सही पाई गई। इसके बावजूद, निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित नोजल को सील कर दिया गया है। अब इसकी जांच विशेषज्ञ टीम करेगी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोल पंप पर ग्राहकों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सवाल उठाए कि यदि एक ग्राहक को कम पेट्रोल मिला और उसे पैसे लौटा दिए गए, तो अन्य ग्राहकों के साथ क्या हुआ होगा। वहीं पेट्रोल पंप संचालक कमलेश गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनके पंप पर नियमों के अनुसार सही मात्रा और गुणवत्तापूर्ण पेट्रोल-डीजल ही दिया जाता है। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा