राजगढ़ः हत्या के प्रयास के मामले में सात माह से फरार आरोपित बाप-बेटा गिरफ्तार
राजगढ़,11 दिसम्बर (हि.स.)। तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात माह पहले जान से मारने की नीयत से लुहांगी से प्रहार करने वाले आरोपित बाप-बेटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी रामवीरसिंह परिहार ने सोमवार को बताया कि 10 मई को ग्राम कासरोद निवासी प्रेमसिंह पुत्र कमलसिंह चैरसिया और उसके बेटे प्रहलादसिंह ने पुराने विवाद को लेकर गांव के मोड़सिंह, हरीओम और राधाबाई पर लुहांगी से जानलेवा हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण में आरोपित घटनादिनांक से फरार चल रहे थे। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित प्रेमसिंह और उसके बेटे प्रहलाद को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामवीरसिंह परिहार, एसआई जितेन्द्र अजनारे, प्रआर.जवसिंह, आर.राहुल लोधी, राहुल परमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश