राजगढ़ः घर से नकदी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 1 अप्रैल(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले सुदामानगर स्थित घर से नकदी चोरी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से नकदी बरामद की गई।
थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि सुदामानगर ब्यावरा निवासी प्रभात (60) पुत्र लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने शिकायत दर्ज की, 28 मार्च की रात अज्ञात बदमाश दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और उपरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर अल्मारी में रखे 49 हजार 700 रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर आरोपित फारुक(24) पुत्र रफीकखान निवासी रविशंकर काॅलोनी ब्यावरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने जुर्म स्वीकार किया और उसके कब्जे से नकद 5200 रुपए जब्त किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश