राजगढ़ः नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

 


राजगढ़, 1 दिसम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े चार माह पूर्व नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने शुक्रवार को बताया कि 12 अगस्त को नाबालिग बालिका ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत की थी कि एक दिन पहले शाम के समय राकेश केवट(23)साल ने रास्ते में पीछा करते हुए छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354(क), 509, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपित घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित राजेश केवट को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश