राजगढ़ः सट्टा एक्ट के मामले में छह साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
May 20, 2024, 18:23 IST
राजगढ़, 20 मई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को इंदौर नाका से सट्टा एक्ट के मामले में छह साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के जयपुर में पहचान छिपाकर निवासरत था।
थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ के अनुसार 2018 में ग्राम संवासड़ा निवासी धनराज पुत्र भंवरसिंह राजपूत के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जो घटना दिनांक से फरार होकर जयपुर में निवास कर रहा था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर स्थाई वारंटी धनराज तंवर को इंदौर नाका से गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश