दमोह: बिना सिर की लाश के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अवैध संबंध निकला हत्या का कारण, सिर की तलाश में लगी पुलिस
दमोह, 1 मई, (हि.स.)। जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत गुगरा कला में खेत के समीप गड़ी हुई बिना सिर की लाश पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध पता चली है।
पुलिस के अनुसार 26 मार्च को सूरत सिंह ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ़ द्वारा उसके भाई देवसिंह लोधीके गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस को बिना सिर की लाश जमीन में 28 अप्रैल को मिली थी। जांच में पाया गया कि मामला अवैध संबधों से जुडा हुआ है। देव सिंह लोधी की हत्या महेन्द्र सींग गौड़ ने पत्थर से मारपीट कर दी थी तथा गला चाकू से काटकर सिर को जंगल में छिपा दिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि सिर की तलाश की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले के संबंध पथरिया एसडीओपी रघु केसरी ने जानकारी दी थी एवं प्रेस नोट भी जारी किया था। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें घटना के कारण का उल्लेख ही नहीं किया गया था। आनन फानन में पुलिस ने दूसरा प्रेस नोट जारी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हंसा/मयंक