राजगढ़ः तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, जांच शुरु
राजगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम धामनिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पैदल जा रही 45 वर्षीय महिला को टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम धामनिया जोड़ के समीप श्रष्टि होटल के सामने तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने पैदल जा रही कृष्णाबाई (45)पत्नी राजू वर्मा निवासी हेडगेवार काॅलोनी राजगढ़ को टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि राजू वर्मा (50) साल अपनी पत्नी कृष्णाबाई और बेटे सुनील(20)साल के साथ बाइक से राजस्थान के इकलेरा में अपने बुजुर्ग पिता मथुरालाल से मिलने गया था, देर रात लौटने के दौरान धामिनया जोड़ के समीप श्रष्टि होटल के सामने बेटे सुनील ने बाइक रोक दी,जब पति-पत्नी रोड़ पार कर रहे थे तभी तेज तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक