(अपडेट)राजगढ़ःतेज रफ्तार कार की टक्कर से पैदल जा रही महिला की मौत,जांच शुरु
राजगढ़,10 जनवरी (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही 57 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से घायल महिला को परिजन नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से भोपाल रेफर किया गया।इसी दौरान महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर मामला संबंधित थाना मलावर के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लोधीपुरा में तेज रफ्तार अज्ञात कार ने पैदल जा रही 57 वर्षीय रामश्रीबाई पत्नी रामनारायण लोधा निवासी लोधीपुरा को टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रुप से घायल महिला को परिजन नरसिंहगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से भोपाल रेफर किया गया तभी महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया गया है कि महिला पड़ोस स्थित घर से सब्जी लेने गई तभी सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस मामले में आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर फरार वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक