आगरमालवा : उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर हादसा, तीन घायल

 


आगरमालवा, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552जी

पर आगरमालवा जिले के सोयतकलां पुलिस थानान्तर्गत ग्राम अमरकोट मार्ग के पास शुक्रवार

दोपहर एक कारऔर टैंकर की हुई भिंडत में तीन

लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के

अनुसार कार क्रमांक एमपी-70-सी-1567 में सवार तीन लोग मनीष जैन पिता रमेश जैन उम्र

45 वर्ष, राकेश गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष तथा गिरिराज गुप्ता पिता श्रीनाथजी

उम्र 60 वर्ष सभी निवासी सोयतकलां समीपस्थ ग्राम अमरकोट में आयोजित एक कार्यक्रम से

लोट रहे थे कि सामने से आ रहे टैंकर क्रमांक आरजे-07-जीई-6172 से हुई आमने-सामने की

भिंडत में कार सवार तीनों लोग घायल हो गये जिनका प्राथमिक उपचार सुसनेर के सिविल अस्पताल

में किया जाकर उन्हें ईलाज के लिये आगरमालवा जिला चिकित्सालय भेजा गया है। टक्कर इतनी

जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सोयतकलां पुलिस ने मामला जांच में लिया

है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा