राजगढ़ः गाय से टकराते हुए दो कार आमने-सामने से भिड़ी,गाय की मौत कार सवार तीन लोग घायल

 


राजगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम दौलाज जोड़ के समीप गाय को टक्कर मारने के बाद दो कार आमने- सामने से भिड़ गई, हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दोनों कार में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। पुलिस ने सोमवार को कार चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात राजस्थान के घाटोली थाना क्षेत्र के ग्राम पालखंडा निवासी 35 वर्षीय हीरालाल तंवर स्विप्ट कार क्रमांक आरजे 17 सीसी 0236 से घाटोली तरफ जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ीवे निवासी विष्णु सौंधिया (30)साल और दिनेश सौंधिया (32) साल ईको कार क्रमांक एमपी 41 सीबी 3411 से खिलचीपुर तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम दौलाज जोड़ के समीप स्विप्ट कार के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसे टक्कर मारते हुए सामने से जा रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई।

हादसे में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्विप्ट कार चालक हीरालाल तंवर और ईको कार सवार दिनेश व विष्णु सौंधिया गंभीर रुप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया,जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। बताया गया है कि हादसे के दौरान दोनों कार के एयर बैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में दोनों कार के आगे के हिस्से से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक