भोपाल: आरजीपीवी घोटाला के विरोध में एबीवीपी ने खोला मोर्चा, मुख्यमंत्री निवास के बाहर किया प्रदर्शन
भोपाल, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए 19.48 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आने के बाद इस विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस मामले को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया।
एबीवीपी के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव ने कहा कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में घोटाला मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। आरोपियों को एक महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। राजनीतिक संरक्षण के चलते उन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है। संगठन के प्रांतीय मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि भोपाल कमिश्नर तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम निर्वाचन आयोग से उनको हटाने की मांग करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश