मन्दसौर के नये एसपी होंगे अभिषेक आनंद, सुजानिया को भोपाल मुख्यालय भेजा गया
मन्दसौर, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले में शनिवार रात 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें मन्दसौर एसपी अनुराग सुजानिया का तबादला भोपाल मुख्यालय किया गया है। इनकी जगह अब श्योरपुर एसपी अभिषेक आनंद मन्दसौर एसपी होंगे। गौरतलब है कि 4 फरवरी 2022 को श्योरपुर एसपी अनुराग सुजानिया को मन्दसौर भेजा गया था।
2 साल 6 माह तक मन्दसौर कानून की बागडोर संभालने के बाद अनुराग सुजानिया को भोपाल मुख्यालय सहायक पुलिस महा निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। 2014 के आईपीएस सुजानिया के ढाई साल का कार्यकाल ठीक रहा। अब वे भोपाल में अपनी सेवाएं देंगे ।
इधर, साल 2018 बैच के आईपीएस अभिषेक आंनद अब मन्दसौर एसपी होंगे। शनिवार दोपहर तक वे श्योरपुर एसपी थे देर रात जारी हुई तबादला सूची के बाद अब आनन्द मंदसौर एसपी होंगे । शासन ने सभी अधिकारियो को तत्काल जॉइन करने के निर्देश दिए है।
श्योरपुर एसपी बनने से पहले अभिषेक आनंद इंदौर डीसीपी के पद पर रहे है। इससे पहले वे रतलाम जिले के जावरा में नगर पुलिस अधीक्षक रहे । जावरा से प्रमोट होकर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने थे, 6 माह से भी कम समय में उन्हें शासन ने इंदौर में पुलिस उपायुक्त बनाया। अंचार संहिता से ठीक पहले 3 मार्च 2024 को इंदौर अभिषेक आनंद को श्योरपुर एसपी बनाया गया। अब 5 माह बाद उन्हें श्योरपुर से मन्दसौर एसपी के पद पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा