मन्दसौर : आरव बाफना ने स्विमिंग में जीते 5 मेडल
Aug 17, 2024, 20:00 IST
मन्दसौर, 17 अगस्त (हि.स.)। 52वीं एम.पी .स्टेट ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप इंदौर में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में मंदसौर जिले के आरव बाफना पिता निलेश बाफना ने भाग लिया और प्रतियोगिता में 5 मेडल जीते और 50 मीटर बटरफ्लाई में स्टेट का नया रिकॉर्ड 44.79 सेकंड बनाया व मंदसौर जिले के लिए गौरव की बातें हैं । आरव बाफना ने 50 मी बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक, 50 मी ब्रेस्टस्ट्रोक में रजत पदक, 200 मी आईएम में रजत पदक,4़50 मी मिडिल रिले में रजत पदक, 4़50 मी फ्री रिले में कांस्य पदक जीते हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा