स्टेशन पर बाहर चाय पीने आये युवक को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

 


जबलपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास शनिवार काे एक युवक की चाकू मार कर हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। चार बदमाशाें द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए 108 की मदद से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मामले में जानकारी के अनुसार चंद्रभान रेदास, 28 साल बांदा जिले का निवासी है, वह व उसके परिजन गुजरात से बांदा की ओर जा रहे थे। जबलपुर स्टेशन के पास वे चाय पीने के लिए बाहर आये हुये थे। इस दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने युवक से वाद-विवाद करते हुए उस पर दनादन चाकू से हमला कर दिया्र जिससे उसकी मौत हो गयी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी। घटना होने के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ करने में लगी हुई है। इसके साथ ही स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी अज्ञात है उसके द्वारा किन कारणों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक