आगरमालवाः जनसुनवाई बंद करने का आवेदन लेकर पहुंचा युवक

 


आगरमालवा, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा में कलेक्टर प्रीति यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में एक ऐसा मामला आया जिसने प्रशासन को हैरत में डाल दिया। जिले भर से आए 90 आवेदकों के बीच एक युवक ऐसा भी था, जो जनसुनवाई को ही बंद करने की मांग लेकर पहुंच गया।

जिले के ग्राम बापचा निवासी प्रेम यादव ने अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा को यह आवेदन सौंपा। प्रेम का कहना है कि उनके पिता की मृत्यु के बाद भू-अर्जन नोटिस में नाम बदलवाने के लिए वे पिछली तीन जनसुनवाई से लगातार चक्कर काट रहे हैं। हर बार उन्हें केवल आश्वासन मिलता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। परेशान होकर उन्होंने लिख दिया कि ऐसी जनसुनवाई का कोई औचित्य नहीं है जहाँ लोगों को न्याय न मिले और उन्हें निराश होकर लौटना पड़े।

अपर कलेक्टर ने प्रेम यादव का यह आवेदन औपचारिक रूप से यह कहते हुए स्वीकार नहीं किया कि यह शासन की योजना का मामला है। हालांकि, युवक की नाराजगी और समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जल्द ही नाम परिवर्तन की समस्या का निपटारा करने का भरोसा दिलाया है। इस साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान जिले के अलग-अलग हिस्सों से कुल 90 आवेदन आए। कलेक्टर प्रीति यादव ने सभी फरियादियों की बात को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर शिकायत का निपटारा संवेदनशीलता और तय समय-सीमा के भीतर किया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निराकरण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और वे खुद इसकी निगरानी करेगी

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा