अशोकनगर: 55 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, आक्रोशित ग्रामीणों ने पचास मृत गौवंश को सडक़ पर बिछाया

 


अशोकनगर, 25 मई (हि.स.)। अशोकनगर-विदिशा मार्ग पर 55 गौवंशों से भरा हुआ ट्रक ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया, ढसा-ढस गौवंश से भरे ट्रक में 50 गौवंश मृत पाये गए हैं। इस तरह मृत गौवंशों को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सुबह होते देख सभी गौवंशों को ट्रक में से निकाल कर सडक़ पर डाल दिया गया।

अशोकनगर-विदिशा मार्ग पर अशोकनगर के निकट बमनाई हवेली गांव के पास शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात जब ग्रामीणों का सडक़ से निकलना हुआ तो उन्हें वहां एक लाल रंग का ट्रक क्रमांक: आरजे 17 जीबी 1411 खड़ा हुआ दिखाई दिया, ट्रक में खराबी आ जाने के कारण ट्रक चालक उसे ठीक कर रहे थे। इस बीच ग्रामीणों को ट्रक के अंदर आहट सुनाई देने पर उनके द्वारा जब ट्रक के अंदर देखा गया तो वे अंदर बढ़ी मात्रा में गौवंश देखकर हैरान रह गए।

बताया गया कि इस बीच ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोडक़र भाग लिए।

बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा रात में ही पुलिस/प्रशासन को फोन लगाये गये पर सुबह तक मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। जानकारी लगने पर सामाजिक संगठन बजरंग दल और गौ-सेवक, विधायक हरिबाबू राय मौके पर पहुंचे। काफी समय तक जब पुलिस/प्रशासन के लोग मौके पर नहीं पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों सभी मृत गौवंशों को ट्रक से निकाल कर सडक़ पर डाल दिया गया, और ट्रक की तोडफ़ोड़ कर दी गई। जिससे चक्काजाम जैसी स्थिति बन गई। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम अनिल बनवारिया आदि पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बताया गया कि बाद में जिंदा गौवंश को गौशाला और मृत गौवंशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार