अनूपपुर:संकल्प से समाधान तथा अटल ई- सेवा केंद्र का जिंप सीईओ का औचक निरीक्षण
अनूपपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत धनगंवा पूर्वी तथा लपटा कलस्टर में शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर संकल्प से समाधान, अटल ई- सेवा केंद्र, आधार ई केवाईसी, वास इन व्हीकल कार्यों का निरीक्षण किया तथा मनरेगा अंतर्गत जल गंगा संवर्धन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, ग्राम पंचायत के अभिलेख व निर्माण पंजी संधारण, पांचवा एवं 15वां वित्त के कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के रैकवार जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री रावेन्द्र पटेल, डा उमेश द्विवेदी सहित सहायक यंत्री, सहायक कार्यक्रम अधिकारी,उप यंत्री, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पंचायत समन्वय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत संचालित खेत तालाब कार्य की समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन को बढ़ाया जाने के निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष के लेबर बजट के अनुसार लक्ष्य की समय पर पूर्ति करने के लिए ग्राम पंचायतो को मेहनत करने की आवश्यकता की बात कहीं। प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए हितग्राहियो के कार्यों की मॉनिटरिंग तथा समय पर कार्य पूर्णता के लिए सतत भ्रमण के निर्देश दिए। नल जल योजना के बेहतर संचालन के लिए बकाया विद्युत बिलों को समय पर जमा करने, निर्माण कार्यों में दो प्रतिशत टीडीएस कटौती, जीपीडीपी कार्य योजना अनुसार कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कलस्टर के प्रगति से ही जनपद की प्रगति परिलक्षित होती है।
शासकीय उमावि धनगंवा पूर्वी का निरीक्षण
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनगंवा पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय तथा हाई स्कूल के पुराने भवन का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती वाल्मीकि राठौर जनपद जैतहरी के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने भवनों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा परिसर के विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
वॉस इन व्हील मॉक ड्रिल का जायजा
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत धनगंवा पूर्वी तथा लपटा में स्वच्छता साथी के द्वारा वॉस इन व्हील के तहत की जाने वाली गतिविधियों के मॉक ड्रिल का जायजा लिया तथा स्वच्छता साथी के सामुदायिक व व्यक्तिगत स्वच्छता परिसर में निर्धारित शुल्क देकर उपयोगिता के संबंध में ग्राम पंचायत को आवश्यक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला