अनूपपुर: इंगांराज विश्वविद्यालय में मारपीट की घटना को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

 


अनूपपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर के छात्र के साथ छात्रावास में घुसकर चार लोगों ने मारपीट करने के साथ गाली गलौज की। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से करने के साथ ही अमरकंटक थाने दर्ज कराई है। बुधवार को छात्र-छात्राओं ने कार्यवाही की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कक्षा के बाहर प्रदर्शन भी किया।

शिकायतकर्ता असम के तेजपुर के बालिपारा निवासी छात्र हीरोसज्योति दास एमए प्रथम वर्ष अर्थशास्त्र का छात्र हैं। छात्र ने शिकायत पत्र में उल्लेखित कर बताया कि 12 जनवरी की मध्य रात्रि गुरु गोविंद सिंह छात्रावास में वह अपने कमरे में बैठा हुआ था तभी अज्ञात चार पांच छात्र वहां आ पहुंचे और उससे नाम पूछने के साथ ही किस क्लास में वह अध्यनरत है इसकी जानकारी ली और गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की जिससे छात्रा के नाक में तथा आंख में चोट आई है। छात्र ने शिकायत में यह भी उल्लेखित किया है कि उसके साथ जातिगत गाली गलौज भी की गई।

पीड़ित के एक करीबी दोस्त ने बताया कि कथित तौर पर पीड़ित को कुछ लोगों के एक ग्रुप ने रोका, जिन्होंने उसकी पहचान और मूल स्थान के बारे में पूछा, कहां से हो? सूत्रों का दावा है कि जब उन्हें पता चला कि वह असम से है, तो ग्रुप ने बिना किसी उकसावे के उस पर हिंसक हमला कर दिया। इस हमले के कारण, हिरोस ज्योति दास को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने छात्रों और शुभचिंतकों के बीच भी चिंता पैदा कर दी है, और पूरी जांच, कैंपस सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग बढ़ रही है।

बुधवार को इस मामले में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रशासनिक भवन के समीप पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए इस मामले पर कार्यवाही की मांग कुलपति तथा कुल सचिव से की गई। इसके साथ ही पीड़ित छात्रा ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर अमरकंटक थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले पर अमरकंटक थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी ने कहा कि छात्र ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की है जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई इस पर की जा सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला