अनूपपुर: रात में छत तोड़ने का कार्य कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु, दूसरा घायल

 




अनूपपुर, 2 मई (हि.स.)। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बम्हनी गांव में बुधवार की रात अपने ही घर की छत बनाने के लिए कार्य कर रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की घर के उपर निकली बिजली तार से करंट लगने से मृत्यु हो गई, वहीं 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गुरुवार को परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का परीक्षण कराया और परिजनों को सौंपकर कार्यवाही प्रारंभ की।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर स्थित बम्हनी गांव से छिल्पा जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे 50 वर्षीय रामविनोद पटेल बुधवार की रात 10:30 बजे अपने घर के छज्जे को तोड़वाने का कार्य गांव के ही मिस्त्री 30 वर्षीय प्रवीण पटेल के साथ मिलकर ड्रिल मशीन के माध्यम से कर रहा था, तभी उपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री प्रवीण पटेल घायल हो गया। उसे बचाने के लिए दौड़े रामविनोद पटेल के हाथ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में करंट लगने एवं झटके से छत से नीचे जमीन पर गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रात में ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टर परीक्षण के बाद रामविनोद पटेल की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत होना बताया। वहीं 30 वर्षीय प्रवीण पटेल गंभीर रूप से घायल स्थिति में जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश