जबलपुर : बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे एसपी ऑफिस, बोले न्यायालय का फैसला मान्य

 


जबलपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। रांझी थाना अंतर्गत मढई स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बजरंग दल के अल्टीमेटम को देखते हुए सोमवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग धर्म गुरुओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे उनका कहना था कि मामला अभी अदालत में है इसलिए जो भी अदालत का फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा।

मौलाना चांद कादरी के अनुसार शहर में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अमन चैन बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मुस्लिम समुदाय चाहता है कि कौमी एकता शहर में बनी रहे इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । मौलाना ने कहा कि शरिया का जो कानून है उसके अनुसार भी मस्जिद तब बनाई जाएगी जब वह किसी कब्जे वाली जमीन पर ना हो । मौलाना का कहना है कि पैगंबर साहब ने भी कहा था की कब्जा की गई जमीन पर बनी मस्जिद में कभी नमाज अदा नहीं करना चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि मामला न्यायालय में है तो उसे सर्वमान्य किया जाएगा और जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल, पिछले दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर वहां कार सेवा करने का प्रयास किया था परंतु पुलिस ने उन्हें मस्जिद जाने वाली रोड पर ही रोक लिया था तब उन्होंने पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि इस 10 दिन में संपूर्ण जांच के साथ कार्यवाही की जाए इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह बताया था की मस्जिद गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर बनी है इस बात को लेकर माहौल गर्मा गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक