अनूपपुर: जिले की सीमा से तीन किमी दूर तीन हाथियों का दल

 


अनूपपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से 3 किमी दूरी पर हाथियों ने डेरा जमाया हुआ हैं। इनके आज रात जिले में प्रवेश की संभावना पर वन विभाग का अमला सतर्क हैं। और इससे निपटने के लिए ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

जिले एक बार फिर तीन हाथियों का दल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अपना डेरा जमाया है। मंगलवार की रात तक अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना हैं। तीन हाथियों का समूह सोमवार को छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल के घुसरिया बीट के जंगल में था। रात भर चलने के बाद, मंगलवार सुबह सिवनी बीट के घिनौची से होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से सटे छत्तीसगढ़ के सिवनी बीट के में पहुंचे। अभी पहाड़ पर विश्राम कर रहे हैं।

आज पहुंच सकते हैं प्रदेश में

वन विभाग के अनुसार, मंगलवार देर रात तक इन तीनों हाथियों के मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की जैतहरी वन परिक्षेत्र के चोलना, कुकुरगोड़ा से होते हुए धनगवां बीट के जंगल में पहुंचने की संभावना है। जिसके मद्देनजर ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला