अनूपपुर: रेलवे के निर्माणाधीन पार्किंग स्थल में मिला शत-विक्षत शव, हत्या की आशंका

 


मौके पर एडीजी शहडोल एवं एएसपी ने लिया जायजा

अनूपपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जीआरपी चौकी के पीछे गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों ने देखा, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पुलिस और रेलवे पुलिस पहुंची हैं किन्तु विवाद कि स्थिति बनी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार अनूपपुर रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत नये रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है, जहां पार्किंग स्थल के लिए कार्य किया जा रहा हैं। वहीं नींव के लिए खेदे गये गड्ढे में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव लोगों ने देखा और जीआरपी पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मृतक व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है। जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने इसे रेल पुलिस के अंतर्गत बताते हुए कार्यवाई करने से मना कर रही थी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह ने मौका निरीक्षण किया। दोनों पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहीं हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल के साथ पहुंच कर शव उठाने की कार्यवाई कोतवाली पुलिस कर रही है। पहली नजर में हत्या का मामला दिखाई देता है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश